सीतामढ़ी: बिहार में अपरा’धियों के मन से पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। बेखौफ बद’माश वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को चैलेंज कर रहे हैं। मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां लू’टपाट के दौरान बाइक सवार अपरा’धियों ने एक सीएसपी संचालक को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घा’यल कर दिया। दिनदहाड़े हुई गो’लीबारी की घट’ना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घट’ना बथनाहा थाना क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक विजय कुमार गुरुवार की दोपहर काम के सिलसिले में निकला था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमा’शों ने उसे बीच रास्ते में रोक दिया और पि’स्टल दिखाकर लू’टपाट की कोशिश करने लगे।
सीएसपी संचालक के पास पैसे नहीं होने से नाराज बद’माशों ने विजय कुमार के पैर में गो’ली मा’र दी और मौके से फरा’र हो गए। गो’ली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घ’टना की जानकारी पुलिस को दी।
वा’रदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घा’यल सीएसपी संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। अपरा’धियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है और बदमा’शों को जल्द ही गिर’फ्तार कर लेने का दावा किया है। इस घ’टना के बाद इलाके में दहश’त का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
Be First to Comment