मुजफ्फरपुर: मोतीपुर में एनआईए की टीम ने सोमवार रात बरुराज थाने के परसौनीनाथ गांव में छापेमारी की। इस दौरान मो. कादिर के भाई व परिवार के कई लोगों से पूछताछ की गई। एनआईए की टीम फुलवारीशरीफ व चकिया मॉडल की जांच कर रही हैं। दोनों का एक दूसरे से कनेक्शन बताया जा रहा है।
एनआईए की टीम को मी. दानिश के करीबियों और रिश्तेदारों की जानकारी प्राप्त हुई है। सूत्रों की माने तो टीम मो. दानिश के एक खासमखास (हमराजं) की तलाश में है। परसौनीनाथ में छापेमारी के बाद दह’शत का माहौल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। दोनों भाइयों को गांव नहीं छोड़ने की हिदायत परसौनीनाथ गांव में छापेमारी के बाद टीम रात गांव से निकली।
बताया गया कि दोनों भाइयों को यह कह कर टीम लौटी है कि जबतक अनुसंधान जारी है, घर छोड़ कर कहीं नहीं जाना। फिर पूछताछ के लिए टीम आ सकती है। मो. कादिर पहले विदेश में रह कर काम करता था। इधर, कुछ वर्षो से विदेश छोड़ कर गांव में ही रह रहा है।
बताया जा रहा है कि मो. कादिर का विदेश’ की कमाई से परसौनिनाथ चौक पर दो बड़ा मार्केट बना रखा है। ‘उसके पिता मरहूम मो. मुस्लिम गांव में घूमकर मरीजों का इलाज किया करते थे।
Be First to Comment