पटना: रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जो विवादित बयान के बाद सियासत काफी गर्म हो गई थी. जिसको लेकर कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी. साथ ही देश के चर्चित कवि कुमार विश्वास ने भी आपत्ति जताई थी।
अब कुमार विश्वास खुद पटना पहुंचने वाले थे और 6 फरवरी यानी आज ही उनका कर्यक्रम बपुसभागर में होने वाला था. लेकिन अब जो जानकारी सामने निकल के आ रही है उसके अनुसार कुमार विश्वास आज पटना नही आ रहे है.
लेकिन कुछ दिनों से जो बिहार में राजनीतिक परिदृश्य बन रहा है उसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यह प्रोग्राम अब नही होगा. आपको बता दें कि, कवि की भूमिका के साथ-साथ कुमार विश्वास इन दिनों अपने अपने राम और राम कथा को लेकर देशभर में प्रस्तुति कर रहे हैं. जिसको लेकर बापू सभागार में शाम 6 बजे से 6 फरवरी को अपने-अपने राम का आयोजन किया गया था.
इसके लिए तैयारियों भी लगभग पूरी हो चुकी थी. बिहार के तमाम चाहने वालों के साथ-साथ कुमार विश्वास ने इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को भी न्योता दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम BJP के नेताओं के द्वारा किया जा रहा था.
आपको बता दें बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह अपने एक विवादित बयान के बाद काफी चर्चे में है. उन्होंने बीते दिनों उन्होंने रामचरितमानस को ‘समाज में नफरत फैलानी’ वाली किताब करार दिया. जिसके बाद बिहार की सियासत तेजी से गरमाई. वही विपक्ष में बैठी BJP ने तो मंत्री पर निशाना साधा ही, बल्कि आरजेडी के नेता भी बयान को लेकर अब खुलकर अपने विचार रखे.
Be First to Comment