मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा के एक मोहल्ला में एक महिला ने शुक्रवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्मह’त्या कर ली। उसका श’व कमरे में पंखा की कुंडी से लटकता मिला। कमरा अंदर से बंद था।
परिजनों ने दरवाजा खोलकर श’व को फं’दे से उतारा और आनन- फानन में दा’ह-सं’स्कार के लिए उसे वैशाली लेकर चले गये. महिला का ससुराल वैशाली बताया गया है.
लोगों ने बताया कि महिला की गुरुवार की रात ससुराल वालों से लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुबह में उसका शव मिला. उसे चार बच्चे हैं. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जतायी है. कहा कि इसकी सूचना या शिकायत नहीं मिली है।

Be First to Comment