Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: पारिवारिक क’लह से तंग आकर महिला ने की आत्मह’त्या

मुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा के एक मोहल्ला में एक महिला ने शुक्रवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्मह’त्या कर ली। उसका श’व कमरे में पंखा की कुंडी से लटकता मिला। कमरा अंदर से बंद था।

साथी युवक ने किया सुसाइड, महिला आंगनबाड़ी में टीका लगाने जाने की कहकर घर से  निकली थी | The fellow youth committed suicide, the woman came out of the  house asking to

परिजनों ने दरवाजा खोलकर श’व को फं’दे से उतारा और आनन- फानन में दा’ह-सं’स्कार के लिए उसे वैशाली लेकर चले गये. महिला का ससुराल वैशाली बताया गया है.

लोगों ने बताया कि महिला की गुरुवार की रात ससुराल वालों से लड़ाई-झगड़ा हुआ था. इसके बाद सुबह में उसका शव मिला. उसे चार बच्चे हैं. इधर, ब्रह्मपुरा थानेदार अनिल कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जतायी है. कहा कि इसकी सूचना या शिकायत नहीं मिली है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *