Press "Enter" to skip to content

गधे, उल्लू के पट्ठे, इडियट…बिहार में सब साले सर हैं, गा’लीबाज IAS का नया वीडियो

पटना: बिहार के आईएएस केके पाठक के गाली वाले वीडियो का वि’वाद अभी थमा भी नहीं था, कि इसी बीच अधिकारियों को भद्दी-भद्दी गा’लियां देते हुए एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें  केके पाठक एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। और इस बार बिहार के अधिकारियों को छोड़ IAS अधिकारियों को गरियाते नजर आ रहे हैं।

गा’लीबाज केके यादव का वीडियो पार्ट-2 
दूसरा वीडियो भी मीटिंग का ही है। जिसमें वो कह रहे हैं कि सब निकम्मे हैं। किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा… फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं गधे हैं। आपको बता दें केके पाठक मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव और विभाग के महानिदेशक हैं।

बिहार में सब साले सर हैं, आम आदमी कौन है?
वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में केके पाठक कॉपरेटिव को लेकर मीटिंग कर रहे थे। वो आगे कहते हैं कि हटाओ साले सभी कॉपरेटिव को हम खुद से सब कुछ बाटेंगे। केके पाठक कहते हैं कि सब साले सर सर…करते रहते हैं कि सर करेंगे, सर करेंगे, साले सभी तो यहां पर सर ही हैं.. बिहार में आम आदमी कौन है।

अधिकारियों को कह डाला गधा,उल्लू, बंदर, इडियट
मीटिंग में केके पाठक रोहतास के एक अधिकारी को कहते हैं कि कहां मर गया रोहतास.. फिर बिक्रमगंज के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहते हैं कि जो कोऑपरेटिव का बंदर बैठा हुआ है, उसको ले जाकर टेकओवर करो। उसी मीटिंग में किसी अधिकारी को झाड़ते हुए उन्होंने कहा उल्लू का पट्ठा, इडियट, गधा… फिर उन्होंने कहा कि सब के सब निकम्मे हैं गधे हैं।

बता दें, हाल ही में आईएएस के के पाठक का एक गाली वाला वीडियो सामने आया था। जिसको लेकर बिहार एडमिनिस्ट्रेशन सर्विस एसोसिएशन ने विरोध करते हुए शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बयान दिया कि मुख्य सचिव इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन एक बार फिर से केके पाठक का गा’ली वाला वीडियो सामने आया है। जिस पर बवाल मचना तय नजर आ रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *