मुजफ्फरपुर: कथैया थाना क्षेत्र में एक युवक की बेल्ट व लात-घूसों से पि’टाई करने का वीडियो शुक्रवार को सोशल साइट पर तेजी से वायरल हुआ। इसमें दिख रहा है कि उसे आठ युवक मिलकर पी’ट रहे हैं। पी’ड़ित उनसे छोड़ देने के लिए आरजू-मिन्नत कर रहा है। इसके बावजूद सभी उसे बे’रहमी से पी’ट रहे हैं। उसके गले में बेल्ट बांधकर घसीट रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि ‘मुजफ्फरपुर न्यूज़’ नहीं करता है।
आरक्षी उपाधीक्षक पश्चिमी के संज्ञान में मामला आने के बाद उनके निर्देश पर कथैया थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने पी’ड़ित सिरसिया निवासी नंदलाल राय के 19 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार का बयान दर्ज किया है। घ’टना बीते 27 जनवरी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस पि’टाई करने वाले युवकों की पहचान में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घट’ना में शामिल तीन युवक बरुराज थाना क्षेत्र और शेष कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। मा’रपीट में शामिल एक युवक का भाई जेल में बंद है जबकि एक अन्य युवक के रिश्तेदार के प्रतिबंधित संगठन से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। एक युवक बरुराज थाने का वांछित भी बताया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी की रात गोपीनाथपुर गांव में एक बारात आई थी। इसमें आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम चल रहा था। इसी दौरान प्रशांत का इन युवकों से फरमाइशी गाने को लेकर वि’वाद हुआ था। अगले दिन प्रशांत घर पर सोया था। उसे घुमाने के बहाने ले जाकर उन युवकों ने बेरहमी से पि’टाई की। पुलिस की मानें तो घ’टना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला संज्ञान में आया। इधर, पी’ड़ित परिवार का कहना है कि घ’टना की शिकायत करने थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया। वहीं, थानाध्यक्ष राजपत कुमार ने आ’रोप को गलत बताया। कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Be First to Comment