बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एसि’ड अकै’ट की एक वा’रदात में आधा दर्जन लोग झु’लस गए। एक ज्वेलरी की दुकान के मालिक ने मामूली सी वि’वाद पर इस घट’ना को अंजाम दिया। सभी घा’यलों का गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेतिया में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरो’पी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
बैरिया के मियापुर मठ बाजार की घट’ना है। एक दुकानदार द्वारा तेजा’ब फेंकने से आधा दर्जन लोग झु’लस गये। आ’रोपी दुकानदार बैरिया टाड टोला का रहने वाला है। थानाध्यक्ष प्रणय कुमार ने बताया कि दुकानदार सिकन्दर सोनी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी झु’लसे व्यक्तियों को जीएमसीएच मे भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वही झु’लसे रामावतार साह , दिनानाथ पंडीत, गुड्डू महतो आदि को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। यह सभी मियाँपुर का रहने वाले है।
मुखिया रेयाज अहमद के पुत्र तबरेज अहमद ने बताया कि सिकन्दर सोनी का बर्तन और सोना चांदी का दुकान मियाँपुर मठ के पास है। वहीं पर रामावतार साह की कपड़े की दुकान है। कुछ दिन पहले रामावतार साह ने एक सोना का चैन सिकन्दर साह से खरीदी थी। खरीदने के बाद वह काला हो गया। दो बार इस चैन को लेकर सिकन्दर के दुकान पर पहले भी ले जा चूके थे। हर बार वह चेन को साफ कर दे देता था । मगर जब फिर सोना का चैन काला हो गया तो वह उसे लौटाने के लिए दुकान पहुंचा।
चेन को लौटाने को लेकर दोनो मे नोकझोंक होने लगी। हल्ला सुनकर बगल से दर्जनो लोग पहुँच गये। रामावतार का कहना था कि सोना डुप्लीकेट है। वापस कर दो । भीड़ बढ़ने पर स्थिति बिगड़ने लगी। तभी सिकन्दर सोनी दुकान मे आभूषण साफ करने के लिए रखा बोतल का एसि’ड रामावतार पर फें’कने लगा। फेंका गया एसि’ड वहां पर खड़े आधा दर्जन से अधिक लोगो पर भी पड़ गया। एसि’ड पड़ते ही सभी चिल्लाने लगे। देखते देखते सभी एसि’ड से पी’ड़ित झु’लस गये।
घट’ना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। भीड़ जुटने पर ब’वाल बढने लगा। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रणय कुमार तुरंत पुलिस बल को वहां भेज दिया । पुलिस सिकन्दर सोनी को हिरासत मे ले ली । वही ज’ख्मी को अस्पताल भेज दिया गया है । इस घट’ना के बाद घंटो मियाँपुर मे बवाल मचा रहा ।
Be First to Comment