जेडीयू के अंदर उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बयानबाजी और नाराजगी लगातार बढ़ती ही जा रही है। बिहार जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने तो सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा 2 फरवरी को पार्टी की ओर से आयोजित जगदेव प्रसाद जयंती में शामिल हों। उन्होंने कहा कि यदि उपेंद्र कुशवाहा अलग आयोजन करना चाहते हैं तो पहले जेडीयू से इस्तीफा दें।
उमेश कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा का अलग से किसी कार्यक्रम में शामिल होना पार्टी विरोधी गतिविधि माना जाएगा। पार्टी उचित एक्शन लेगी। उन्होंने आगे कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी छोड़नी चाहिए। नीतीश कुमार पर कुछ भी बोलने से पहले जेडीयू से इस्तीफा दें।
उमेश सिंह कुशवाहा ने आ’रोप लगाया है कि उपेंद्र कुशवाहा जब से जदयू में आए हैं, उन्होंने पार्टी को कमजोर ही किया है। कुछ दिन पहले भी उमेश कुशवाहा ने अपने ही दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष (उपेंद्र कुशवाहा) को सलाह देते हुए कहा था कि उपेंद्र जी को जदयू से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्हें कोई दिक्कत है तो त्याग पत्र दे दें।
उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने उन्हें कहां से कहां पहुंचा दिया और वे आज हिस्सेदारी मांग रहे हैं। उन्हें किस बात की हिस्सेदारी चाहिए। मुख्यमंत्री ने उन्हें विरोधी दल का नेता बनाया, राज्यसभा और विधान परिषद में भेजा, दल के संसदीय दल का नेता बनाया, उनके बारे में ऐसी बात करते हैं, हमको तो ताज्जुब लगता है।

Be First to Comment