Press "Enter" to skip to content

मूर्ति विसर्जन को दौरान बेगूसराय में 3 लोगों की मौ’त, परिजनों में मचा को’हराम

बेगूसराय: बेगूसराय में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अलग-अलग इलाकों में डू’बने से 3 लोगों की मौ’त हो गई है। इस घ’टना से इलाके में ह’ड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग श’व की तलाश में जुटे हैं।

मूर्ति विसर्जन करने के दौरान डूबने से गई जान, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल  | Died due to drowning while immersing the idol in begusarai; bihar bhaskar  latest news - Dainik

पहली घट’ना तेघरा थाना क्षेत्र के दौरान गांव की है जहां मूर्ति विसर्जन के दौरान डू’बने से एक की मौ’त हो गई। दूसरी घट’ना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर गांव की है जहां रविवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान ही एक युवक की डू’बने से मौ’त हो गई। तीसरी घट’ना नगर थाना क्षेत्र के बड़ी पोखर की है। शहर की बड़ी पोखर में देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाछी टोला निवासी गोलु कुमार मूर्ति विसर्जन में शामिल था। विसर्जन के दौरान मूर्ति के साथ वह पोखर के बीच चला गया और डूबने से उसकी मौ’त हो गयी।

स्थानीय लोग श’व की तलाश में जुटे हैं। घट’ना की सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। घ’टना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या स्थानीय लोग भी मौके पर मौजूद है। वहीं गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रजौर पोखर में भी डु’बने से युवक की मौ’त हो गई है। मृ’तक की पहचान रजौर पंचायत अंतर्गत वार्ड चार निवासी 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद यादव के रूप में किया गया।

बताया गया कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन को ले प्रमोद ग्रामीणों के साथ गांव स्थित पोखर गया था जिस दौरान मूर्ति विसर्जन के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया जो देखते ही देखते पानी में डू’ब गया ।ग्रामीणों के द्वारा जब तक उसे पोखर के गहरे पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए पीएचसी लाया गया जहां उसकी मौ’त हो गई थी। मौ’त के बाद परिजनों में कोह’राम मचा हुआ है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *