आरा: पेशे से सरकारी शिक्षक के टीचर ने मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बेरह’मी से ह’त्या कर दी। दो महीने पहले ही शादी हुई थी लेकिन दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपये कैश नहीं मिलने पर शिक्षक पति ने नवविवाहिता को मौ’त के घा’ट उतार दिया और मौके से फ’रार हो गया। हालांकि मृ’तका के सास-ससुर को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है।
घ’टना आरा के तरी मुहल्ले की है। जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी शिक्षक ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी की बेर’हमी से ह’त्या कर दी और घ’टना को अंजाम देने के बाद मौके से फ’रार हो गया। आरा में एक बार फिर दहेज की खातिर ससुरालवालों ने एक विवाहिता की ह’त्या कर दी और श’व को कमरे में फां’सी के फं’दे से लट’का दिया। घट’ना को अंजाम देने के बाद आरो’पी पति मौके से फरार हो गया।
घट’ना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घट’ना में शामिल सास-ससुर को गि’रफ्तार करते हुए मृत’का के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। घट’ना के संबंध में बताया जाता है की झारखंड के रांची के डूरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला की रहने वाले मुनव्वर अली की 22 वर्षीय बेटी खुशबू परवीन की दो महीने पहले आरा के तरी मुहल्ला निवासी शाहनवाज आलम के साथ शादी हुई थी।
मृ’तका के परिजनों के मुताबिक शादी के वक्त उन्होने बतौर दहेज लड़केवालों की सारी मांगें पूरी की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुरालवालों ने उसके साथ मा’रपीट करनी शुरू कर दी। भोजपुर के चरपोखरी के सियाडीह हाई स्कूल में शिक्षक खुशबू के पति शाहनवाज ने खुशबू को पिछले महीने उसके मायके रांची के डूरंडा पहुंचा दिया था और 5 लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी देने के बाद ही वापस ससुराल लौटने की बात कह आरा चला आया था।

खुशबू की मौ’त की ख़बर उसके मायकेवालों को पड़ोस के एक युवक ने दी जिसके बाद देर रात उसके मायकेवाले आरा पहुंचे और नगर थाने को सूचना दी। वहीं नगर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले खुशबू का पति मौके से फरार हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिर’फ्तार करते हुए श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल खुशबू के मायकेवालों के बयान पर पुलिस केस दर्ज करते हुए आरो’पी पति की तलाश में जुटी है।

Be First to Comment