Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर थाने से श’राब बेचने में फ’रार इंस्पेक्टर का शिवहर तबादला

मुजफ्फरपुर: मोतीपुर थाना से ज’ब्त श’राब बेचने के आरो’पित तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ का स्थानांतरण शिवहर किया गया है। वह अभी श’राब बेचने के आरो’प में फ’रार चल रहा हैं। तीन साल पहले उनके खि’लाफ मोतीपुर थाने में मद्य निषेध विभाग की ओर से नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें अबतक उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही लंबित चल रही है।

शिवहर में अनोखा मामला, दारोगा को नहीं दी रिश्वत तो थाने में हाजिरी लगाने का  मिला निर्देश - The strange behavior of the inspector for taking bribe with  the student FIR lodged

रेंज के एक जिले में पांच साल से अधिक समय से तैनात पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इसमें इंस्पेक्टर कुमार अमिताभ भी मुजफ्फरपुर जिला पुलिस बल में पांच साल से अधिक समय से कार्यरत बताए होने के कारण स्थानांतरण हुआ है। उनके थानेदार रहते मोतीपुर थाने से श’राब बेचने की सूचना पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इसमें तत्कालीन थानेदार के आवास से भारी मात्रा में शरा’ब जब्त की गई थी।

मद्य निषेध के तत्कालीन इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने तत्कालीन थानेदार कुमार अमिताभ व एएसआई अमिरका प्रसाद को फरार बताकर एफआईआर दर्ज कराई थी। थाने से फरार होने के बाद अबतक आरो’पित तत्कालीन थानेदार को पुलिस तलाश नहीं सकी है।” उनके ऊपर विभागीय कार्यवाही भी तीन साल से लंबित है।

विभागीय कार्यवाही का संचालन सीतामढ़ी में लंबित चल रहा है। मोतीपुर के अलावा मीनापुर थाने में भी छापेमारी कर जब्त शरा’ब के सेवन व बिक्री का मामला पकड़ा गया था। इसमें मीनापुर के तत्कालीन थानेदार रजनीश कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। उन्हें भी फरार बताया गया था।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *