गया: फ’र्जी वेबसाइट से आरपीएफ की फ’र्जी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित करने तथा इस वेबसाइट के माध्यम से अपने व्यूअर (देखनेवाले) को बढ़ाकर अमेरिकन डॉलर में पैसे कमाने वाले एक गिरो’ह का भंडाफोड़ किया गया। साथ ही गिरो’ह के दो सदस्यों को गिर’फ्तार किया गया है।
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर गया आरपीएफ, सीआईबी संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। एक वेबसाइट से आरपीएफ की फ’र्जी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप गवर्मेंट जॉब सेंटर तथा टेलीग्राम चैनल एजुकेशन की दुनिया नामक वेबसाइट पर आरपीएफ सिपाही भर्ती 2023 में कुल 19,800 पदों पर भर्ती का फ’र्जी विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
इस विज्ञापन सूचना की सत्यता की जांच के लिए आईटी सेल जबलपुर द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाइल संख्या को जिला पुलिस प्रशासन साइबर सेल से टावर लोकेशन प्राप्त किया गया। टावर लोकेशन एसडीआर में दिए गए पते पर केंद्रित पाया गया।
पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी एससी पाठी ने बताया कि ग्राम तिलोरा के एक घर मे छा’पेमारी की गई। छा’पेमारी के दौरान घर के एक कमरे में दो युवक मोबाइल व लैपटॉप पर काम करते मिले। दोनों ने अपना नाम कुंदन कुमार पिता रविन्द्र व सोनू पिता उपेन्द्र प्रसाद ग्राम तिलोरा पोस्ट तुंगी थाना वजीरगंज जिला गया बताया।
दोनों युवको के क’ब्जे से बरा’मद मोबाइल और लैपटॉप को चेक करने पर दोनों युवकों द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप, टेलीग्राम और वेबसाइट के माध्यम से आरपीएफ कांस्टेबल न्यू भर्ती 2023 का फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया हुआ पाया गया।
Be First to Comment