Press "Enter" to skip to content

रिमांड होम में तैनात सिपाही की चा’कू घों’पकर ह’त्या, परिजनों ने साथियों पर लगाया आ’रोप

छपरा: बिहार के छपरा रिमांड होम में बाल कैदियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात सिपाही को चा’कू घों’पकर ह’त्या कर देने का मामला सामने आया है। मृ’तक की पहचान कोप थाना क्षेत्र के मजलिसपुर निवासी चंद्रभूषण सिंह के रूप में हुई हैं। जिस समय यह घ’टना हुई है उस दौरान यह शेल्टर होम में ड्यूटी पर तैनात थे। वहीं, इस मौ’त के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया है।

Chhapra Crime: रिमांड होम में बाल बंदियों ने सिपाही की चाकू घोंपकर हत्या  की, ड्यूटी के दौरान पीछे से किया वार - Constable on duty of remand home  stabbed to death by

मिली जानकारी के मुताबिक, छपरा रिमांड होम में तीन जवान तैनात थे। लेकिन, जब घट’ना घटित हुई उस दौरान दो जवान किसी काम से बाहर गये हुए थे। जबकि चंद्र भूषण सिंह रिमांड होम का जायजा लेने के लिए अकेले अंदर गये हुए थे। इसी दौरान बाल कैदियों ने चंद्र भूषण सिंह को पकड़ लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वा’र किया।

इस घट’ना में होम गार्ड जवान चंद्र भूषण गंभीर रूप से घा’यल हो गये। इसके बाद इन्हें उपचार के लिए साथी कर्मी अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उनको मृ’त घोषित कर दिया। इस घ’टना के बाद वरीय अधिकारी घट’नास्थल पर पहुच जांच कर रहे हैं। वहीं मौ’त के बाद पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मौ’त की खबर सुनने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

इधर, इस घट’ना के बाद मृ’तक जवान की पत्नी ममता कुमारी ने आरो’प लगाया है कि ड्यूटी पर मौजूद उनके दो अन्य सहयोगी सिपाहियों पर साजि’श रचकर ह’त्या करवाने का आरो’प लगाया है। मृ’तक जवान के परिजनों ने घट’ना की जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस घट’नास्थल के पास लगे सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही है।
गौरतलब हो कि, छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार स्थित मंडल कारा के दक्षिणी हिस्से में बाल सुधार गृह पर्यवेक्षक गृह है, जहां बाल कैदियों द्वारा घट’ना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। बाल सुधार गृह में नाबालिग कैदी को रखा जाता है। सारण जिला सहित आसपास के 3 जिले के अप’राध के दो’षी नाबालिगों को छपरा स्थित पर्यवेक्षक गृह में रखा जाता है।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *