मुजफ्फरपुर: बेला नूडल्स फैक्ट्री में हुए बॉयलर ब्ला’स्ट मामले के आरो’पितों पर अब तक पुलिस चार्जशीट दायर नहीं कर पायी है। इसके पीछे की वजह केस का चार्ज नहीं देना बताया जा रहा है। तत्कालीन थानेदार कुंदन कुमार सिंह का पिछले माह दिसंबर में तबादला हो गया। वह अभी गायघाट थाने में पदस्थापित हैं। उन्होंने अभी तक केस का चार्ज वर्तमान थानेदार हरेंद्र कुमार को नहीं सौंपा है।
घ’टना में आरो’पी बनाए गए फैक्ट्री के निदेशक विकास मोदी और उसकी पत्नी श्वेता मोदी पर चार्जशीट दायर करना था। नगर डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट जारी होने के बाद इस केस के आइओ कुंदन कुमार सिंह को चार्जशीट करने का निर्देश मिला था। केस का चार्ज नहीं देने के कारण इस केस के अलावा अन्य में भी अनुसंधान प्रभावित हो रहा है।
वर्तमान बेला थानेदार हरेंद्र कुमार ने बताया कि केस का चार्ज नहीं मिला है। चार्ज मिलने के साथ ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इधर, तत्कालीन थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दो से तीन दिन में वे खुद चार्जशीट दाखिल करेंगे, इसके बाद केस का चार्ज सौंप देंगे। विकास मोदी और उनकी पत्नी पर चार्जशीट करेंगे, इसके बाद आगे अनुसंधान जारी रहेगा।
जानकारी हो कि साल 2021 में 26 दिसंबर को यह घट’ना हुई थी। नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर ब्ला’स्ट हुआ था। इसमें सात लोगों की मौ’त हो गई थी। घट’ना को लेकर औद्योगिक क्षेत्र बियाडा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने बेला थाने में एफआईआर कराई थी।
Be First to Comment