मुजफ्फरपुर: राज्य कैबिनेट ने शुक्रवार को जिले के मोतीपुर में तीसरी इथेनॉल प्लांट में 149 करोड़ के निवेश की मंजूरी दे दी है। माइक्रोमैक्स कंपनी को मिली इस मंजूरी के साथ ही जिले में मार्च से तीन इथेनॉल इकाइयों से उत्पादन शुरू हो जाएगा। इन तीनों इकाइयों में प्रतिदिन तीन सौ किलोलीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा।
जिले में माइक्रोमैक्स, भारत ऊर्जा व मुजफ्फरपुर फ्यूल्स इथेनॉल इकाइयों’ को मंजूरी मिली है। इन तीनों इकाइयों में करीब छह सौ करोड़ का निवेश किया जा रहा है। तीनों इकाइयों में मक्के से ही इथेनॉल का उत्पादन होना है। इनके लिए हर रोज करीब सात सौ टन मक्के की रोजाना जरूरत होगी। तीनों इकाइयों में एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
उत्तर बिहार के मक्का किसानों को लाभ :
बियाडा के डीजीएम रविरंजन प्रसाद ने बताया कि तीनों इकाइयों के शुरू होने से मुजफ्फरपुर इथेनॉल का हब बनेगा और पुरे उत्तर बिहार के मक्का किसानों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि माइक्रोमैक्स, भारत ऊर्जा व मुजफ्फरपुर फ्यूल्स का काम तेजी से हो रहा है और इन इकाइयों से जिले की औद्योगिक सूरत बदल जाएगी।
बियाडा ने इस इकाई को स्थापित करने के लिए माइक्रोमैक्स कंपनी को 35 एकड़ जमीन आवंटित की है। मुजफ्फरपुर में ही मक्के की बड़े पैमाने पर खेती होती है और ज्यादातर मक्का बिचौलियों द्वारा औने-पौने खरीद कर बंग्लादेश भेज दिया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मक्के की मांग होने से किसानों को सही कीमत मिल सकेगी और इथेनॉल इकाइयों के कच्चे माल की जरूरत पूरी हो जाएगी।
Be First to Comment