मुजफ्फरपुर: बोचहां के सहिला रामपुर निवासी स्वर्गीय शिवेंद्र ठाकुर के पुत्र कृष्णा शिवेंद्र ठाकुर ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। परीक्षा के परिणाम की घोषणा होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। कृष्णा ठाकुर की इस उपलब्धि पर परिजनों व सहिला रामपुर वासियों में खुशी का माहौल है। सीए कृष्णा ठाकुर के बड़े भाई अभिषेक ठाकुर जो उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है उन्होंने बताया कि कृष्णा ने दसवीं की परीक्षा वर्ष 2010 में सहिला रामपुर स्थित राजकीय कृत उच्च विद्यालय सहिला हथौड़ी से 75 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की थी।
साथ ही, कृष्णा ठाकुर ने 2012 में अपनी उच्च शिक्षा मुंबई में रहकर 73 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की, वहीं मुंबई के एक बहुप्रतिष्ठित महाविद्यालय “भवन कॉलेज” चौपाटी से 2015 में ग्रेजुएशन 75 प्रतिशत के साथ किया। पीजी की परीक्षा 2017 में 76 प्रतिशत के साथ पास किया।
मुंबई के वोरा एंड एसोसिएट्स मरीन लाइन्स से सीए आर्टिकलशिप 2015 से 2018 तक किया। वहीं सीए कि तैयारी अपने शहर मुजफ्फरपुर में रहकर की।
उन्होंने आगे बताया कि मां का निधन वर्ष 2013 में और पिता का2016 में ही निधन हो गया था। लेकिन कृष्णा ने हार नहीं मानी और काफी संघर्ष कर सभी परिस्थितियों का सामना कर सीए कि परीक्षा पास कर हमें गौरवान्वित किया। साथ ही माता-पिता के सपनों को सच कर दिखाया। कृष्णा ने बताया कि फिलहाल उसका लक्ष्य सीए के क्षेत्र में बेहतरीन जॉब करना है। इस तरह एक मध्यम वर्गीय परिवार के लड़के ने महज 27 साल की उम्र में काफी संघर्ष कर युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन गए हैं।
Be First to Comment