नवादा: नवादा जिले में बालू के वि’वाद को लेकर पांच बद’माशों ने एक बुजुर्ग महिला की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। मृ’तक महिला का मकान बन रहा था और मकान निर्माण के लिए बालू गिराया गया था। कुछ बच्चे बालू को इधर-अधर फेंक रहे थे। महिला ने जब बच्चों को डांटा तो पड़ोसी आक्रो’शित हो गए और पी’ट-पी’टकर उसकी जा’न ले ली। इस वा’रदात के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है। घट’ना मेसकौर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की है।\
मृ’तक महिला की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव निवासी धनेश्वरी देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपना मकान बनाने के लिए सड़क के किनारे बालू गिरवाया था। गांव के कुछ बच्चे बालू पर खेल रहे थे। जिसके कारण बालू को नष्ट होता देख धनेश्वरी देवी ने बच्चों को बालू बर्बाद करने से मना किया। इस बात से नाराज पड़ोस के रहने वाले कुलदीप यादव और उसके परिवार के चार अन्य सदस्यों ने महिला के साथ मा’रपीट शुरू कर दी।
पांचों आरो’पियों ने बुजुर्ग महिला को तब-तक पी’टा जबतक की उसकी मौ’त नहीं हो गई। महिला की मौ’त के बाद पांचों आरो’पी गांव छोड़कर फरा’र हो गए। उधर, घ’टना के बाद मृ’तका के परिजनों में कोह’राम मच गया है। ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।
Be First to Comment