Press "Enter" to skip to content

महिला बिग्रेड ने सरकार को दी आंदोलन की ध’मकी, श’राब मा’फियाओं पर 26 जनवरी तक हो कार्रवाई

पटना: पिछले 6 साल से बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी लागू है लेकिन शरा’ब मा’फिया आज भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन वे खुलेआम श’राब की होम डिलीवरी कर रहे हैं। महिला बिग्रेड की सदस्यों का यही कहना है। महिलाओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 26 जनवरी तक श’राब माफि’याओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो महिला बिग्रेड बड़ा आंदोलन करेगी।

श’राब मा’फिया पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर पटना सिटी में महिला ब्रिगेड की सदस्य सड़क पर उतरी। महिलाओं ने नीतीश कुमार की श’राबबंदी को असफल बताया। कहा कि श’राबबंदी कानून 6 साल से बिहार में लागू है लेकिन आज भी पुलिस के नाक के नीचे श’राब मा’फिया धड़ल्ले से शरा’ब बेच रहे हैं।

श’राब मा’फिया खुलेआम होम डिलीवरी कर रहे हैं। गलत और जह’रीली श’राब पीने से लोगों की मौ’तें भी हो रही है। श’राब त’स्करों को रोक पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है। महिला बिग्रेड की सदस्यों ने ऐलान किया है कि यदि 26 जनवरी तक ऐसे श’राब माफि’या पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो उसके बाद महिलाएं बड़ा आंदोलन करेंगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *