पटना: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर जेपी नड्डा का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्वागत किया।
इसके बाद जेपी नड्डा पटना से सोनपुर हरिहर नाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए, जहां पूजा अर्चना करने के बाद जेपी नड्डा वैशाली पहुंचेंगे। जहां बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को उन्हें संबोधित करना है। मिशन 2024 को लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के सामने जीत का ब्लूप्रिंट रखने वाले हैं।
जेपी नड्डा पिछली दफा जब पटना आए थे तो बिहार में एनडीए की सरकार थी। बीजेपी के सत्ता से बाहर जाने के बाद नड्डा का यह पहला बिहार दौरा है। संगठन के लिहाज से यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है।
पटना पहुंचे थे तो बीजेपी के तमाम प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक पटना में आयोजित की गई थी। तब नीतीश कुमार भले ही एनडीए में थे लेकिन उनकी मुलाकात ना तो जेपी नड्डा से हुई थी और ना ही अमित शाह से, बाद के दिनों में नीतीश कुमार ने पाला बदल लिया था।
Be First to Comment