हाजीपुर: बिहार में बेखौफ हो चुके बद’माशों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अप’राधी एक के बाद एक वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। घट’ना हाजीपुर से सामने आया है, जहां लू’टपाट के दौरान अपरा’धियों ने सोमवार की देर रात दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने जा रहे एक बैंककर्मी को गो’ली मार’कर गं’भीर रूप से ज’ख्मी कर दिया। घट’ना हाजीपुर-जंदाहा स्टेट हाइवे पर बभनी मठ के पास की है।
बताया जा रहा है कि मुज्जफ्फरपुर का रहने वाला बैंक कर्मी राहुल अपनी बाइक पर सवार होकर एक दोस्त के घर पार्टी में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच हाजीपुर-जंदाहा स्टेट हाइवे पर बभनी मठ के पास कुछ लुटेरों ने राहुल को बाइक लू’टने के इरादे से रोका। जब राहुल ने लु’टेरों का वि’रोध किया तो उन्होंने अंधा’धुंध फाय’रिंग शुरू कर दी। इस घट’ना में राहुल को दो गो’लियां लगीं। वा’रदात को अंजाम देने का बाद लू’टेरे मौके से फरार हो गए।
गो’ली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खू’न से लथ’पथ राहुल को देख पुलिस को घट’ना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घाय’ल बैंक कर्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घा’यल युवक राहुल मुजफ्फरपुर के तुर्की का रहने वाला है। वह हाजीपुर में एक्सिस बैंक में नौकरी करता है। पुलिस ने जल्द ही सभी लूटे’रों को गिर’फ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

Be First to Comment