पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे से पहले ही सियासत तेज हो गई है। 3 जनवरी को जेपी नड्डा एक दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जिस पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नड्डा पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि बिहार में बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है। यहां आने से उनका कोई फायदा नहीं होगा। 2015 में ही बिहार जनता ने उन्हें जवाब दिया था। फिर 2020 में जनता ने आरजेडी को मजबूत करने का काम किया है।
जंगदानंद ने कहा कि अब सभी समाजवादी एक हो गए हैं। और अपनी भूल सुधार ली है। 2015 में उन्हे भले ही जनादेश नहीं मिला था। जनता ने बीजेपी को नकारा था। लेकिन किसी तरह उन्होने सरकार बना ली। लेकिन अब सभी समाजवादी एक हो गए हैं तो नड्डा जी आने से यहां कोई फायदा नहीं होगा।
2020 में तो जनता ने आरजेडी को और मजबूत किया है। बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है। और इस बार बिहार की जनता दंगाइयों को खदेड़ने का काम करेगी।
बता दें 3 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार आ रहे हैं। जहां वो पटना के कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वैशाली के गरौल में राजनीतिक सभा करेंगे। साथ ही छपरा के सोनपुर हरिहर क्षेत्र मंदिर में बाबा भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। जेपी नड्डा का ये राजनीतिक कार्यक्रम पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है। जिस तरह से बिहार में भाजपा सत्ता से बेदखल हुई है। उस लिहाज से नड्डा का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
Be First to Comment