Press "Enter" to skip to content

फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से 6 लाख की लू’ट, पि’स्टल दिखाकर पांच बद’माशों ने की लू’टपाट

मोतिहारी: मोतिहारी में बेखौफ बद’माशों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से करीब 6 लाख रूपए लू’टकर फ’रार हो गए। दो बाइक पर सवार होकर आए पांच अप’राधियों ने कंपनी के कर्मियों को पि’स्टल दिखाकर बं’धक बना लिया और करीब 6 लाख रूपए लू’ट लिए।

Robbers flee with Rs 12 lakh from Flipkart delivery centre in Patna

घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घ’टना नगर थाना क्षेत्र के देवरहा बाबा चौक के पास की है।

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम जब कैश काउंटर के कर्मी पैसों का मिलान कर रहे थे। इसी दौरान एक बद’माश कैश काउंटर पर पहुंचा और पि’स्टल दिखाकर रूपए मांगने लगा। जब कर्मचारियों ने पैसे नहीं दिए तो बद’माश ने खुद गल्ले से रुपए निकाल लिए और सभी बद’माश कार्यालय के गेट को बाहर से बंद कर फ’रार हो गए। इससे पहले बद’माशों ने कंपनी के कर्मियों के पास जो पैसे और मोबाइल थे उसे भी लू’ट लिया था।

कंपनी के कर्मियों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। अपरा’धियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस की मानें तो बद’माशों की गिर’फ्तारी के लिए वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस ने लू’टकांड में शामिल बद’माशों को जल्द ही गि’रफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *