बेगूसराय: बढ़ते ठंड के साथ ही बिहार में चो’री की वार’दाते भी बढ़ने लगी है। शा’तिर चो’र लगातार चो’री की घ’टनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां चो’रों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया है। चो’रों ने दुकान का शटर का’टकर लाखों की चांदी और सोने के गहने चुरा’कर फ’रार हो गए। घट’ना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित बंधू ज्वेलर्स नामक दुकान की है।
बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रविवार की रात दुकान को बंद करने के बाद स्वर्ण कारोबारी अपने घर चले गए थे। देर रात चो’रों ने बंधू ज्वेलर्स पर धा’वा बोल दिया और दुकान का शटर का’टकर तिजोरी में रखा तीन किलो चांदी और करीब 15 सोने के गहने चुरा’कर फ’रार हो गए।
पी’ड़ित कारोबारी सोमवार की सुबह जब अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो टू’टा हुआ शटर देखकर हैरान रह गया। जब शटर को उठाकर देखा गया तो तिजोरी में रखे गहने गायब थे। पीड़ित स्वर्ण कारोबारी द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
घट’ना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस के प्रति गहरा आक्रो’श है। बता दें कि बखरी बाजार में आए दिन बद’माश व्यवसायियों को निशाना बना रहे हैं। बंधू ज्वेलर्स में 6 साल के अंदर चो’री की यह तीसरी घ’टना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बखरी बाजार में लगातार चो’री की घट’नाएं हो रही हैं बावजूद इसके पुलिस चो’री की वार’दातों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।
Be First to Comment