Press "Enter" to skip to content

समस्तीपुर में सड़क हा’दसा: ट्रक ने 3 लोगों को कु’चला, डॉक्टर समेत दो की द’र्दनाक मौ’त

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में तेज रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। यहां सड़क हा’दसे में दो लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई जबकि एक की हा’लत गं’भीर बनी हुई है।

समस्‍तीपुर में हादसा, तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौत - Accident in  Samastipur three people were crushed by the truck two died

घ’टना विभूतिपुर क्षेत्र के सिंघियाघाट-खोकसाहा मार्ग के वीरसहिया गांव के पास की है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीन लोगों को रौं’द दिया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौ’त हो गई है। इसमें एक डॉक्टर हैं जबकि दूसरा उनके ही क्लिनिक में काम करते थे।

मामले से जुड़ी जानकारी के मुताबिक़,  ये घट’ना प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर घटी है। घ’टना से गुस्साए लोगों ग्रामीणों ने ट्रक चालक को धर-दबोचा। मृ’तकों की पहचान बेगूसराय जिले के हरिचक वार्ड-14 के रहने वाले डॉक्टर शशिभूषण कुमार और विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के अभिषेक कुमार के रूप में की गई है।

वहीं, घा’यल महिला विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट की रहने वाली है। सूचना पाकर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंच गई और ट्रक ड्राइवर को गिर’फ्तार कर लिया। इस घट’ना के बाद लोगों में जमकर आक्रो’श है। उनका कहना है कि सड़क हाद’से में मौ’त की ये पहली घट’ना नहीं है बल्कि इस तरह की घ’टना लगातार सामने आ रही है।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *