Press "Enter" to skip to content

बेतिया में जमीनी विवा’द को लेकर ताबड़तोड़ फा’यरिंग, 5 महिलाओं को मा’री गो’ली

बेतिया:  बेतिया से गो’लीबारी का एक मामला सामने आया है। यहां सीलिंग की परती जमीन को लेकर ता’बड़तोड़ गो’लियां चली है। इस घट’ना में पर्चाधारी पांच महिलाओं को भी गो’ली मा’र दी गई है जिसमें एक की हा’लत गं’भीर बनी हुई है। सभी घा’यलों को इलाज के जीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Gorakhpur: Fight in two sides in land dispute policeman fired bullets three  people injured - गोरखपुर: जमीन विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे,  सिपाही ने तड़तड़ाईं गोलियां, तीन लोग घायल

मामले से जुड़ी  जानकारी के मुताबिक़, जमीन का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था। 1985 में उक्त जमीन का पर्चा मिला था। आरो’पी जबरदस्ती जमीन जोत रहे थे। जब महिलाओं ने इसका वि’रोध किया तो बद’माशों ने ताबड़तोड़ फा’यरिंग शुरू कर दी। उन्होंने पांच महिलाओं को गो’ली मा’र दी। गो’लियों की तड़त’डाहट से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

घट’ना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नकटी पटेरवा गांव की है। गो’ली लगते ही सभी महिलाएं घा’यल होकर गिर पड़ी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए  जीएमसीएच अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *