समस्तीपुर: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। अपनी पहली पाठशाला में उन्होंने पुलिस को यह टास्क दिया कि आप अपरा’धियों को दौड़ाओ वरना वह आपकों दौड़ाएंगे। क्रिमि’नल को दौड़ाइये तब ही बिहार में क्राइ’म कम होगा।
लेकिन समस्तीपुर के अपरा’धियों को नए डीजीपी का भी खौफ नहीं है। अपरा’धियों ने दुःसाहस का परिचय देते हुए गश्ती में निकले टाइगर मोबाइल के दो जवानों पर उस वक्त हम’ला बोल दिया जब वे ट्रिपल लोडिंग बाइक की जांच कर रहे थे।
समस्तीपुर में बेखौ’फ बद’माशों ने गश्ती के दौरान टाइगर मोबाइल की टीम पर हम’ला कर एक जवान को घा’यल कर दिया। घट’ना मथुरापुर ओपी क्षेत्र के मुक्तापुर स्टेशन के पास की है। जहां गश्ती टीम ट्रिपल लोडिंग बाइकर्स को रुकवाया और पूछताछ करने लगे। इसी दौरान 20 -25 की संख्या में आए लोगों ने अचानक गश्ती टीम पर हम’ला कर दिया। बद’माशों ने जवानों के साथ धक्का-मुक्की की और फिर पत्थर से हम’ला कर घाय’ल कर दिया।
घ’टना की सूचना मिलते ही मथुरापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख सभी बद’माश मौके से फ’रार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने घा’यल सिपाही को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घा’यल जवान की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई है जो मथुरापुर ओपी में टाइगर मोबाइल के रूप में तैनात हैं। इस घ’टना को देखकर ऐसा लगता है कि अपरा’धियों में पुलिस का खौफ नहीं है।
Be First to Comment