Press "Enter" to skip to content

पटना में कोहरे का क’हर: दो हाइवा में भिड़ं’त, आ’ग लगने से जिंदा ज’ले चालक और खलासी

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज अहले सुबह घने धुंध के कारण भीषण सड़क हा’दसा हो गया। जिसमें दो लोगों की मौ’त की सुचना निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, यह घ’टना धनरुआ थाना इलाके के इलाहाबाद बैंक के समीप का है। यहां आज अहले सुबह विपरीत दिशा से आ रही दो हाइवा की आपस में भिड़ं’त हो गई।

Patna Accident: पटना में कोहरे का कहर, दो हाइवा में जोरदार भिड़ंत के बाद आग  लगने से चालक और खलासी जिंदा जले - Hyva driver and helper burnt alive after  road accident

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह पटना से गया जाने वाली स्टेट हाईवे के धनरुआ थाने के इलाहाबाद बैंक के समीप दो हाइवा में आमने- सामने की भिड़ं’त हो गई। इस ट’क्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आ’ग लग गई। इसमें एक गाड़ी में आ’ग की ल’पटे अधिक तेज थी, जिसके कारण  हाइवा सवार चालक व खलासी जिंदा ज’ल गए।  हा’दसे के बाद मौके पर काफी लोग जुट गए। पुलिस को भी घ’टना की सूचना दी गई है।

इधर, आ’ग लगने की सूचना दमकल की टीम और स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई। घट’ना की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि दोनों हाइवा चालक गाड़ी में ही फंसे हुए हैं। लोगों द्वारा दोनों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब हो कि, राजधानी पटना समेत प्रदेश के वातावरण में नमी अधिक होने के साथ पछुआ की गति कम होने से कोहरे की सघनता में वृद्धि हुई है। राजधानी पटना में आज सुबह के समय छह सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई।

वहीं, शाम ढलते ही घने कोहरे की चादर के चलते कुछ भी देखना मुश्किल हो जाता है। इससे सबसे अधिक समस्या वाहन चालकों को हो रही है। सड़क पर वाहनों की भिड़ं’त के खतरनाक हाद’से हो रहे हैं।  इस घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घट’नाएं बढ़ रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from WETHERMore posts in WETHER »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *