मुजफ्फरपुर: छात्रों के जीवन और करियर को एक नया आकार देने में एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शहर में इंटरनेशनल ब्रांड करियर लॉन्चर का पहला ब्रांच खुल गया हैं। मिठनपुरा स्थित जुब्बा सहनी पार्क, सिन्हा काम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल करियर लॉन्चर इंस्टिट्यूट का मुख्य अतिथि स्मृति पासवान ने फीता काट विधिवत उद्घाटन किया। स्मृति पासवान एवं करियर लॉन्चर की पूरी टीम ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया।
करियर लॉन्चर के कैंपस डायरेक्टर मितेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि पिछले 27 सालों से छात्र – छात्राओं को क्लैट, कैट, आईपीएम और बैंकिंग की तैयारी कराई जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि उनका नाम करियर कोच, पीडीपी एक्सपर्ट, फाइनेंसियल सेक्टर एक्सपर्ट, के रूप में जाना जाता हैं। साथ ही, उनका उदेश्य हैं छात्रों को अच्छे मुकाम पर पहुंचाना। करियर लॉन्चर के कैंपस डायरेक्टर मितेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि इस महीने दिसंबर तक कई प्रकार के ऑफर्स भी छात्रों के लिए मौजूद हैं। जिससे उन्हें कई प्रकार के लाभ भी मिलेंगे। स्मृति पासवान ने करियर लॉन्चर की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी। साथ ही, कैंपस डायरेक्टर मितेश चंद्र प्रसाद को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके इस ब्रांच से बच्चों को एक बेहतर अवसर मिला हैं।
Be First to Comment