बेगूसराय: बेगूसराय में दिनदहाड़े उच्च’कों ने एक ठेकेदार की कार से रुपयों से भरा बैग निकाल लिया और नौ दो ग्यारह हो गए। बैग में साढ़े 9 लाख रुपये थे। शहर के सबसे वीआईपी और भीड़ भाड़ वाले इलाके ट्रैफिक चौक के पास खड़ी एक स्कॉर्पियो में रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था। जिसे बद’माशों ने गायब कर दिया। घट’ना नगर थाना के महज आधा किलोमीटर दूर सबसे भीड़ वाले इलाके ट्रैफिक चौक की है। जहां पुलिस हमेशा ड्यूटी पर तैनात रहती हैं। इस इलाके से इतनी बड़ी रकम लेकर भाग जाना बेगूसराय पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।
घ’टना के संबंध में बताया जाता है कि रामबरन सिंह अपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक प्रशांत कुमार और उनके ड्राइवर संजीव कुमार आईसीआईसी बैंक से 9 लाख 50 हजार निकालकर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत कुमार के घर जा रहे थे।
तभी इसी दौरान ट्रैफिक चौक के पास और जेम्स होटल के सामने स्कॉर्पियो पंक्चर हो गयी। स्कॉर्पियो की टायर देखने के लिए जैसे ही कर्मचारी प्रेमचंद, कंपनी के डायरेक्टर और ड्राइवर गाड़ी से उतरे तभी बद’माश मौके का फायदा उठा कैश से भरा बैग लेकर फ’रार हो गया । घट’ना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास दल बल के साथ घ’टनास्थल पर पहुंचे।
आस-पास के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी है। फिलहाल कर्मचारी के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। बता दें कि हाल के दिनों में बेगूसराय में बाइक की डिक्की और चार पहिया वाहन से रुपए की चोरी की घट’नाएं बढ़ी है। जिससे व्यवसायियों में खासा आक्रो’श है। हाल के दिनों में बेगूसराय में लगातार ब’दमाशों के द्वारा बड़ी घट’नाओं को अंजाम दिया जा रहा है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है।

Be First to Comment