नवादा: नवादा के मंदिरों में अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है। जिले में गुरुवार को काली मंदिर में बेखौफ चो’रों ने चो’री की घट’ना को अंजाम दिया। घ’टना नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित नवनिर्मित मां काली मंदिर में घटी। यहां बेखौफ चो’रों ने मंदिर में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर वहां रखी मां काली की पीतल की मूर्ति को लेकर फ’रार हो गए। यह पूरी घट’ना वहां रखे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।मंदिर का दरवाजा खुला तो हुआ खुलासा
वहीं, मंदिर के पुजारी घनश्याम पंडित ने बताया कि देर शाम भगवान की पूजा अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा कर हम अपने घर चले गए। सुबह जब उन्होंने मंदिर का दरवाजा खोला तो उनको पीतल की मां काली की मूर्ति नहीं मिली। पुजारी ने पहले इधर-उधर तलाश किया। लेकिन कोई पता नहीं चल सका।
मंदिर कमेटी के सदस्यों ने थाने में दी जानकारी
मंदिर के पुजारी ने मंदिर कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। इस घ’टना के बाद मंदिर कमेटी के सदस्य सभी लोग मंदिर परिसर पहुंचते हैं और इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। वहीं चो’री बाद आप सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो के मुताबिक, चो’रों ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले चप्पल को बाहर खोल दिया। फिर मंदिर में प्रवेश किया। वे मूर्ति को चो’री कर फरा’र हो गए। स्थानीय लोगों ने कहा है कि इन चो’रों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाए। मूर्ति चो’री करने वालों को भगवान से भी नहीं डर नहीं लगता है।
Be First to Comment