Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में 3 भाइयों के बीच जमीन वि’वाद: जमकर मार’पीट, मकान बनाने पर हुआ था झगड़ा

मधुबनी: मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के इजरा गांव में गुरुवार को दो भाइयों के बीच जमीनी विवा’द में भाई ने अपने छोटे और बड़े भाई को पी’ट-पी’टकर किया गं’भीर रूप से घा’यल। जिसके बाद आसपास के लोग घट’नास्थल की ओर दौड़ पड़े। जिसके बाद दोनों भाइयों के बीच हो रही मा’रपीट को इस घट’ना में घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों घा’यलों को वहां से उठाकर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया।

मंझले भाई ने बाकी दोनों को पीटा, मकान बनाने पर हुआ था झगड़ा | The middle  brother beat the other two, there was a fight over building a house -  Dainik Bhaskar

वही दोनों घा’यल का इलाज मधुबनी सदर अस्पताल में चल रहा है। यह वि’वाद तीन भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुआ, जहां मझले भाई ने बने हुए मकान को तो’ड़कर फिर से बंटवारा करने के लिए कह रहा था।

वहीं घा’यल लक्ष्मी चौपाल का कहना है कि जमीन बंटवारा के बाद ही इस जमीन पर मकान बनाना शुरू किया गया। लेकिन मेरा मझला भाई रोज जमीन को लेकर गाली गलौज किया करता था। आज पति पत्नी दोनों मिलकर लाठी से सिर पर वार कर हम लोगों को लहू’लुहान कर दिया।

इस घट’ना में घा’यल व्यक्ति की पहचान लक्ष्मी चौपाल उम्र 29 वर्ष पिता स्वर्गीय महावीर चौपाल दूसरा भाई रामदयाल चौपाल उम्र 45 वर्ष पिता महावीर चौपाल इजरा गांव के रूप में हुई है। वहीं इस घ’टना की सूचना रहिका थाना को दी गई है। लेकिन अभी तक घाय’लों के तरफ से थाना को लिखित रूप से कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *