छपरा: छपरा के भेल्दी मे उस समय सन’सनी फैल गई जब सड़क किनारे पीपल के पेड़ से लट’कता हुआ श’व देखा गया। श’व देखे जाने की खबर पर आसपास के सैकड़ों का भीड़ उमर पड़ी। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घट’नास्थल पर पहुंची पुलिस श’व को पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।मृ’तक की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन घ’टनास्थल के स्थान से साइकिल और चप्पल बरामद किए गए हैं। घट’ना सारण जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत खरदरा गांव में एनएच 722 के किनारे पीपल के पेड़ से ल’टका पाया गया है। श’व मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। आत्मह’त्या और ह’त्या को लेकर स्थानिय लोग में चर्चा जोरों पर है। पुलिस श’व की पहचान में जुट गई है।
घ’टना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार के अगले सुबह गांव के कुछ लोग कृषि संबंधित कार्य के लिए खेत में जा रहे थे। तभी एनएच 722 के किनारे पोखर के समीप पीपल पर श’व लटकता हुआ देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचित किया।
देखते-देखते आस-पास में सैकड़ों लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों द्वारा चौकीदार और थाने को सूचित किया गया। जिसके बाद घ’टनास्थल पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने श’व को पेड़ से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श’व के समीप पेड़ के पास से साइकिल और चप्पल बरामद किया गया है। पुलिस श’व के पहचान के लिए स्थानीय लोगों के साथ सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। मृ’तक पहनावे से मजदूर किस्म का लग रहा है।
Be First to Comment