पश्चिम चम्पारण: घ’टना पश्चिम चंपारण की है, जहां एक ट्रक ने चार लोगों को एक साथ कु’चल दिया। इसमें दो लोगों की मौ’त हो गई। वहीं, दो की हा’लत गं’भीर बानी हुई है। घा’यलों को बेतिया जीएमसीएच में एडमिट कराया गया, जहां उनके प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया। चारो लोग नाश्ता करने के लिए सड़क किनारे खड़े थे। इस घ’टना के बाद परिजनों में मात’म पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक़, चारों युवक शादी की शॉपिंग के बाद घर लौट रहे थे। तभी नाश्ता करने के लिए चारो मिश्रौली पुल चौक के पास रुके। इसी दौरान सामने से एक ट्रक आई और अनियंत्रित होकर लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग पर खड़े चारों युवकों को कु’चल दिया। घ’टना की चपे’ट में आए दो लोगों की जा’न चली गई। वहीं, दो की हा’लत गं’भीर बनी हुई है। चारों युवक मझौआ परसौनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना पाकर पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और घा’यलों को इलाज के लिए जीएमसीएच भेजा। वहां उनका प्राथमिक इलाज कर पटना रेफर कर दिया गया। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। परिजनों को भी घ’टना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने श’व को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। वहीं, घ’टना को अंजाम देकर ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं, मामले की जांच जारी है।

Be First to Comment