Press "Enter" to skip to content

बगहा में 1 किलोमीटर सड़क ही गायब, अब बन गया है तालाब और बीचो-बीच बचा सिर्फ पुलिया

बगहा: बगहा में एक अनोखा पुलिया देखने को मिला। पुलिया तालाब के बीचो-बीच बना हुआ है। ऐसे में जो भी इस पुलिया को देखता है, वह हैरान रह जाता है। लोगोंं के आश्चर्यचकित होने का कारण यह है कि पुलिया किसी भी रास्ते से जुड़ा हुआ नहीं है। इस पुलिया तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लिया जाता है।

पुलिया तक पहुंचने के लिए नाव का लिया जाता है सहारा

बताया जा रहा है कि यह पुलिया लगभग 20 वर्ष पहले तत्कालीन विधायक पूर्णमासी राम के कार्यकाल में बना था। पहले इस पुलिया से लोग आते-जाते थे, लेकिन धीरे-धीरे पुलिया से जुड़े तकरीबन 1 किलोमीटर का रास्ता स्थानीय लोगों के द्वारा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए काट लिया गया, जिसके कारण अब सिर्फ रास्ते का प्रमाण ही रह गया है।

सर्वे का है यह रास्ता

बताया जा रहा है कि यह रास्ता सर्वे का है। इस रास्ते की चौड़ाई तकरीबन 20 से 25 फीट है, लेकिन धीरे-धीरे प्रशासन और लोगों के रवैये के कारण यह रास्ता खत्म हो गया है, जबकि इस रास्ते का काफी महत्व है। इसके बावजूद रास्ते का खत्म हो जाना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

वार्ड नंबर 21 से 1 नंबर रोड को जोड़ता है या रास्ता

वहीं अगर यह रास्ता बन जाता है तो नगर के वार्ड नंबर 21 समेत तकरीबन 7 से 8 वार्ड के लोगों को इस रास्ते से डायरेक्ट फायदा मिलेगा। बताया जा रहा है कि हरहाटोला, ढंडी, तुर्की, समरकोल, पिपरा, सेरवा, बृतिटोला, अहीरवलिया, विशुनपुरवा, कुमिया, भौतौरा, खिरिया, सिकटिया समेत लगभग दो दर्जन गांव के लोगों के लिए यह सबसे सुगम रास्ता है। इस रास्ते से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा समेत बगहा बाजार आने जाने-वाले लोगों को तकरीबन 7 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके साथ ही बगहा के कई वार्ड के लोगों को चीनी मिल और रेलवे स्टेशन जाने के लिए दूरी कम हो जाएगी।

1 किलोमीटर तक गायब है रास्ता

वहीं इस रास्ते का तकरीबन 1 किलोमीटर क्षेत्र गायब हो गया है। वहीं पुल के आसपास बड़ा सा पोखरा बन गया है, जिसके कारण रास्ता खत्म हो गया है। हालांकि छोटे वाहनों से लोग पोखरे के साइड से दूसरे के जमीन से आते-जाते हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर महिला कॉलेज है। यह रास्ता अगर पहले की तरह खुल जाए तो कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में आसानी होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *