Press "Enter" to skip to content

बिहार: अरवल में पूर्व उपमुखिया की ह’त्या, एसएफसी गोदाम के पास फें’का श’व

अरवल: बिहार में अपरा’धियों का तां’डव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन किसी न किसी तरह की आप’राधिक घट’नाएं निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब बिहार के अरवल से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां एक पूर्व उप मुखिया की ह’त्या कर दी गई है।

बिहार के अरवल में गला रेतकर युवक की हत्‍या, शव मिलने के बाद लोगों ने घेर  लिया आरोपित का घर - Young man strangled to death due to love affair Ruckus  after

मिली जानकारी के अनुसार, अरवल जिले के मुरारी पंचायत के पूर्व उप मुखिया और बुद्धू बिगहा निवासी मनोज कुमार की अपरा’धियों द्वारा ह’त्या कर दी गई है। इसके साथ ही ह’त्या कर श’व को एसएफसी गोदाम के पास फेंका दिया। हालांकि,  इस घ’टना की वजह क्या है ?

इसकी जानकारी अभी तक निकल कर सामने नहीं आई है। इस घट’ना के बाद परिजनों में कोताहल मचा हुआ है। इसके साथ ही ग्रामीणों का जमावड़ा भी पूर्व उपमुखिया के घर लगने लगा है। इनलोगों के बीच भी यह संशय बना हुआ है कि, आखिकार इनकी ह’त्या किस वजह से हुई है।

इधर, इस घ’टना के सुचना परिजाओं द्वारा करपी थाना थाना दिया गया है। जिसके बाद करपी थाना टीम गुलजार बिगहा गांव में घट’नास्थल पर पहुंची और श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा इस घट’ना से संबधित जानकारी जुटाने के लिए जांच – पड़ताल की जा रही है। फिलहाल उन्हें भी यह मालूम नहीं चला है कि, घट’ना की मुख्य वजह क्या है और ह’त्या किस तरह से की गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *