पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बाद अब एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी ता’ड़ी बैन हटाने की मांग कर दी है। चिराग ने कहा है कि पासी समाज का एक मात्र साधन ता’ड़ी बेचना ही है। नीतीश कुमार आलीशान बंगले में आराम से रह रहे हैं लेकिन पासी समाज के लोगों के बच्चों का जीवन अंधकार में है।
चिराग पासवान ने कहा कि पासी समाज के लोग अपने हक और अधिकार के लिए सड़क पर उतरे थे तब उनपर ला’ठियां चलाई गई और मुकदमे किए गए। उन्होंने कहा है कि हमारे नेता रामविलास पासवान से लेकर अब तक हम लोग ता’ड़ी पर प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं।
नीतीश कुमार को अपने प्रदेश के लोगों का दर्द दिखाई नहीं देता है। ता’ड़ी एक नेचुरल जूस है और श’राब कैसे बनती है वह नीतीश कुमार के प्रशासन के लोग जानते हैं। नीतीश के अधिकारियों के नेतृत्व में बिहार के हर प्रखंड में हर जिले में श’राब बनाने का व्यवसाय चल रहा है।
चिराग ने कहा कि बिहार में अवै’ध श’राब का धं’धा चल रहा है जिससे कई लोगों की मौ’त भी हो जाती है। नीतीश कुमार केवल पासी समाज के लोगों पर कार्रवाई करते हैं। गरीब परिवार के लोगों पर कार्रवाई होती है और झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं।
अवैध शरा’ब का व्यापार करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है क्योंकि वहां से अवैध पैसा आता है। नीतीश कुमार के नाक के नीचे से शरा’ब की होम डिलीवरी हो रही है लेकिन नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। चिराग ने कहा कि पासी समाज के लोगों पर ला’ठियां चलाई जाती है क्योंकि वह अपने हक और अधिकार की मांग कर रहे हैं।
Be First to Comment