Press "Enter" to skip to content

बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान: पटना की कृति ने कॉमनवेल्थ में जीते 6 स्वर्ण, सीएम नीतीश ने किया सैल्यूट

पटना के खुसरूपुर की रहने वाली खिलाड़ी कृति राजसिंह ने न्यूजीलैंड में हुए सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीत कर देश-दुनिया में राज्य का परचम लहरा दिया है।

Daughter of Patna increased the honor of Bihar Kriti won 6 gold in  Commonwealth Games at New Zealand CM Nitish saluted - शाबाश: बेटी ने बढ़ाया  बिहार का मान, पटना की कृति

कृति राज ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ये छह गोल्ड जीते हैं। चार गोल्ड पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस, स्कॉट और डेड लिफ्ट में और दाे गोल्ड मेडल एक्स्ट्रा इवेंट में जीते हैं। शुक्रवार को कृतिराज दोपहर 12 बजे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना पहुंचेगी।

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने उसे उसकी उपलब्धि पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। वेट लिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। कृति ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को देती है। खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली कृति के पिता ललन सिंह किसान हैं और माता सुनैना देवी गृहणी।

गुवाहाटी से बीपीएड कर रही हैं कृति
पांच बहनों में कृति सबसे छोटी है। तीन भाई पढ़ाई कर रहे हैं। कृति ने खुसरूपुर के इन्फेंट जीसस एकेडमी से दसवीं की पढ़ाई पूरी की है। बीडी पब्लिक कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की। इन दिनों वह गुवाहाटी से बीपीएड कर रही है। कृति ने कहा कि बचपन से ही खेल से लगाव है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from FEMALEMore posts in FEMALE »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *