बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में इन दिनों लगातार बढ़ते आप’राधिक घट’नाएं बढ़ रही हैं. दिनदहाड़े लू’टपाट और ह’त्या जैसे मामले सामने आ रहे हैं. जिसके कारण प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, हाल ही में चो’रों ने एक मोबाइल की दुकान के शटर को तोड़कर 50 लाख की लू’ट की घ’टना को अंजाम दिया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई घ’टना
दरअसल, यह मामला नगर थाना क्षेत्र से लगभग 200 मीटर की दूरी पर स्थित टुडे मार्केट का है. यहां पर देर रात सीटी टाइम सेंटर मोबाइल की दुकान में चो’री की घ’टना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि दुकानदार रात को अपनी मोबाइल की दुकान बंद करके घर चला गया था. जिसके बाद अगली सुबह जब वह वापस आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. जिसके बाद दुकानदार ने अंदर जाकर देखा तो चो’र दुकान का सारा कीमती सामान चो’री कर मौके से फरा’र हो गए थे. चो’रों द्वारा चो’री करते हुए यह घ’टना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दुकान मालिक ने इस घट’ना के बाद नगर थाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस कई घंटों के बाद घ’टनास्थल पर पहुंची. खातोंपुर के रहने वाले दुकानदार मिस्टर भाई ने बताया कि लगभग 10 बजे रात को वह मोबाइल दुकान बंद करके घर चले गए थे. जिसके बाद जब वह सुबह आए तो दुकान का ताला टूटा हुआ था.
उन्होंने बताया कि लगभग 50 लाख रुपये से अधिक का मोबाइल चो’री किया गया है. इसके अलावा दुकान में रखे हुए पैसे लगभग एक लाख रुपये से भी अधिक की चो’री की घ’टना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Be First to Comment