Press "Enter" to skip to content

बिहार: छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर मां-बेटी को दबं’गों ने कमरे में बंद कर जिंदा जला’या

बड़ी खबर: अरवल जिले की हैं जहां छे’ड़खानी का वि’रोध करने पर दबं’गों ने एक मां-बेटी को जिं’दा ज’लाकर मा’र डाला। घ’टना परासी थाना क्षेत्र के चकिया गांव की है। यहां छे’ड़खानी का विरोध करना मां और बेटी को भारी पड़ गया।सोमवार की रात आ’रोपियों ने दोनों मां-बेटी को कमरे में बंद कर उनके घर में आ’ग लगी दी, जिससे दोनों की झु’लसकर मौ’त हो गई है। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। एक साथ दो लोगों की ह’त्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की देर रात दु’ष्कर्म की नीयत से घर में घुसे गांव के ही एक युवक ने विफल होने पर पेट्रोल छिड़ककर घर में आ’ग लगा दी। घर में आ’ग लगने से मां-बेटी गं’भीर रूप से झु’लस गईं। आ’ग देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह उन्‍हें वहां से निकालकर सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौ’त हो गई।

मृ’तक मां-बेटी की पहचान चकिया गांव निवासी अंजित पासवान की 32 वर्षीय पत्नी सुमन देवी और उसकी 7 साल की बेटी राधिका कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृ’तका सुमन देवी का पति अंजित पासवान उर्फ जटा पासवान को पुलिस ने शरा’ब के मामले में पकड़कर जेल भेज दिया था। गांव के ही गोपी महतो के बेटा नंद कुमार महतो अंजित पासवान की पत्‍नी पर बुरी नजर रखता था। अंजित के जेल जाते ही उसे मौका मिल गया। घर में सुमन देवी को अकेला पाकर हमेशा वह छेड़छाड़ किया करता था। जब वह विरो’ध जताती तो आरो’पी उसे ध’मकाता था। आ’रोप है कि हर रात वह उसके घर आ धमकाता था लेकिन महिला के विरोध के बाद लौट जाता था।

सोमवार की रात आरो’पी नंदकुमार शरा’ब के न’शे में धु’त होकर सुमन देवी के घर पहुंचा और दु’ष्कर्म का प्रयास करने लगा। महिला ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए घर से धक्का देकर नंदकुमार को बाहर निकाल दिया और दरवाजा बंद कर लिया। इससे आक्रो’शित होकर आ’रोपित ने महिला के घर पर पेट्रोल छिड़क आ’ग लगा दी। घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया। जिससे दोनों मां-बेटी बुरी तरह से झु’लस गईं। आनन फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान दोनों की मौ’त हो गई। उधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरो’पी नंद कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है और उससे कड़ी पूछताछ में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *