Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में हथि’यारबंद डकै’तों ने मचाया उत्पात, शिक्षक दंपती को बंध’क बनाकर एक घंटे लू’टपाट

मधुबनीः मधुबनी में हथि’यारबंद डकै’तों ने तां’डव मचाया. शिक्षक दम्पती को बं’धक बनाकर लाखों की सम्पति पर डाला डा’का. घ’टना लखनौर आरएस ओपी थाना के बेहट उतरी पंचायत की है. जनता कॉलेज के सामने मोहल्ला में एक शिक्षक के घर में सात आठ की संख्या में अपरा’धियों ने गेट तोड़कर घर मे दाखिल हुआ और एक घण्टे तक लू’टपाट किया.

मधुबनी में हथियारबंद डकैतों ने मचाया उत्पात, शिक्षक दंपती को बंधक बनाकर एक घंटे लूटपाट

शिक्षक हरेकृष्ण महतो झंझारपुर में अपना मकान बना कर पूरे परिवार के साथ रहते हैं. रात 2 बजे के आसपास ड’कैत दरवाजा तोड़कर मकान के अंदर घुसकर पति पत्नी को हथि’यार के बल पर बंध’क बनाते हुए आंख बंद कर दिया और सभी गोदरेज, ट्रंक का चाभी लेकर एक घंटा तक पूरे घर को खंगाल कर करीब छह लाख से ऊपर का जेवर समेत घर में रखा कीमती कपड़ा समेत सामान लेकर फरा’र हो गया.

वा’रदात के समय सभी अप’राधी मास्क लगाए हुआ था. सूचना पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये हैं.डकै’ती की वा’रदात से इलाके में दहशत है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *