बेगूसराय: बेगूसराय मे डेढ़ लाख रुपया रंग’दारी नहीं देने पर अपरा’धियों के द्वारा घर में घुसकर पि’स्टल की बट और लोहे के रोड से पूरे परिवार को पी’ट-पी’टकर गं’भीर रूप से घा’यल करने का मामला सामने आया है. इस घट’ना में अपरा’धियों के द्वारा दो छात्राएं और उनके माता-पिता के साथ मा’रपीट की घट’ना को अंजाम दिया गया है. गं’भीर रूप से घा’यल दो बहनों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा हैं. जहां एक बहन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र की घट’ना
घ’टना भगवानपुर थाना क्षेत्र की है. इस संबंध में भगवानपुर थाना क्षेत्र के भाटिया गांव के रहने वाले विजय महतो के पुत्र चंद्रमौली प्रसाद ने आ’रोप लगाया है कि गांव के ही तीन द’बंग भाई हथि’यार और लोहे के रॉ’ड के साथ मेरे घर पर आ ध’मके. इस दौरान अपरा’धियों ने उनके मां और पिता के साथ साथ दो बहनों की बेरह’मी से पि’टाई की. जिससे उनकी दो बहने गं’भीर रूप से घा’यल हो गई हैं. इस ह’मले में पिता और मां भी घा’यल हो गए हैं. पी’ड़ित ने बताया कि पिछले 3 दिनों से अपरा’धियों के द्वारा उनसे डेढ़ लाख रुपए की रंग’दारी की मांग की जा रही थी.
पहले भी दो बार दे चुके हैं रंग’दारी
पी’ड़ित के द्वारा रुपये नहीं होने की बात कही गई और इस बात को सामाजिक स्तर पर भी ले गए पर आरो’पी मानने को तैयार नहीं हुए. पी’ड़ित ने आ’रोप लगाया है की कि इसके पहले भी दो बार वह 50-50 हजार की रं’गदारी दे चुके हैं, लेकिन इस बार बहन की पढ़ाई लिखाई और प्रतिपाल मे रुपये खर्च होने के बात बताकर रंग’दारी देने से इंकार कर दिया. तभी अपरा’धियों ने घर पर चढ़ कर इस घ’टना को अंजाम दिया. उन्होंने यह भी आ’रोप लगाया है कि गांव के ही रहने वाले सुरेश कुमार अपरा’धी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और 2006 में भी ह’त्या कर गांव से फरार होकर दिल्ली चला गया था.
आरो’पियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे
पी’ड़ित के अनुसार वह पेशे से किसान है और मवेशी पालकर अपना गुजर-बसर करते हैं. तीनों भाई जो दिल्ली में रहते हैं अप’राधी किस्म के व्यक्ति हैं. इनपर ह’त्या जैसे सं’गीन मुकदमे’ पहले से दर्ज हैं. जो कभी कभी गांव आते हैं और लोगों से रंग’दारी वसू’ल कर दिल्ली भाग जाते हैं. इसी सिलसिले में एक बार फिर वह लोग गांव आए और उनसे रं’गदारी की मांग की और ऐसा नहीं करने पर इस घ’टना को अंजाम दिया है.
इस संबंध में पी’ड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि अगर इस तरह से तो पूरे परिवार को गांव छोड़कर जाना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें न्याय दिलाया जाय. वहीं इस मामले में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि रं’गदारी की मामला सामने आया है. इस मामले में अप’राधी को गिर’फ्तारी करने का थाना अध्यक्ष को अधिक दिया गया है. अप’राधी जल्द गिर’फ्तार हो जाएगा. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

Be First to Comment