दरभंगा: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दरभंगा में एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तान में रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। उन्होंने कोई और धर्म का नाम लिए बिना महिलाओं के सम्मान पर ज़ोर दिया।
मोहन भागवत ने कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। दरअसल, मोहन भागवत दरभंगा के नागेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
मोहन भागवत ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि जितने भी लोग हिंदुस्तान में रहते हैं वे सभी हिंदू हैं। उन्होने कहा कि हम सभी हिंदुस्तान में रहते हैं इसलिए हिंदू कहलाते हैं। ये बात सभी हिंदुस्तानी को माननी चाहिए कि वे एक हिंदू हैं।
यानी उनके बयान से ये मतलब निकाला जाने लगा है कि हिंदुस्तान में किसी और धर्म के लिए कोई जगह नहीं है। आपको बता दें, दरभंगा के नागेंद्र स्टेडियम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागरिक एकत्रिकरण कार्यक्रम था।
मोहन भागवत ने कहा कि संघ का सपना सभी को एक साथ जोड़ना है। साथ ही हम चाहते हैं कि ऐसा भारत बनाये कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नाम वाली पट्टी हट जाए। उन्हें आरएसएस वाली पट्टी लगाने की जरूरत न पड़े। मोहन भागवत ने सभी लोगो से संघ से जुड़ने की अपील की। उन्होंने ये भी कहा कि देश मे रहने वाले सभी लोग हिंदू हैं। वर्तमान में चाहे वे जो कुछ हैं लेकिन जिनके पूर्वज हिंदू थे वे आज भी हिंदू ही है ।
Be First to Comment