बिहार के बेगूसराय में चो’री की घ’टना सामने आई है. यहां पर चो’रों ने ताला तोड़कर लगभग 6 लाख रुपये की चो’री की घट’ना को अंजाम दिया है. वहीं, इस घट’ना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी.
कमरे का दरवाजा तोड़, लू’टा सामान
दरअसल, यह मामला बेगूसराय के एफसीआई ओपी के बीहट गुरदासपुर टोला का है. यहां पर पवन कुमार सिंह के घर में देर रात अपरा’धियों ने चो’री की घ’टना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि जिस दौरान चो’रों ने इस घ’टना को अंजाम दिया, उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे.
मौके का फायदा उठाकर चो’रों ने ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए और परिवार के लोगों के कमरों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद घर के बाकी के तीन कमरों का ताला तोड़कर चो’री की घट’ना को अंजाम दिया.
6 लाख रुपये का सामान लेकर फ’रार
मामले को लेकर पवन कुमार सिंह ने बताया कि चो’रों ने करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात, 50 हजार से ज्यादा की कीमत की चांदी के जेवर, पीतल और तांबा के बर्तन और लगभग 25 हजार रुपये नगर चो’री कर ली है. चो’रों ने सारा सामान घर में रखे बक्से से निकाला गया है.
वहीं, इस घ’टना की जानकारी घर की महिलाओं को सुबह 4 बजे हुई, जब वे बच्चों के स्कूल के लिए खाना तैयार करने के लिए उठी थी. तब बाहर से दरवाजा बंद था, जिसके बाद शोर मचाने पर पड़ोसियों ने घर के दरवाजे खोले और चो’री की घटना का पता चला.
जांच में जुटी पुलिस
इस घ’टना के बाद सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. वहीं, इन दिनों बेगूसराय में खूले आम चो’री, ह’त्या लूट’पाट जैसी घ’टनाएं सामने आ रही हैं. शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी लगातार चो’रों के द्वारा चो’री की घट’नाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Be First to Comment