कैमूर में महज 10 डिसमील जमीन के वि’वाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मार’पीट हुई है। मा’रपीट की इस घ’टना में सात लोग घा’यल हो गए हैं। गं’भीर रूप से घा’यल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस दौरान कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की तस्वीरें भी सामने आई हैं। यहां गं’भीर रूप से घाय’ल मां को एक बेटा गोद में उठाकर अस्पताल ले जाते नजर आया। मा’रपीट की घ’टना कुदरा थाना क्षेत्र के गंगवलिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि गंगवलिया गांव में 10 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से दो पक्षों के बीच वि’वाद चल रहा था। पंचायत के माध्यम से कई बार दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई लेकिन मामला नहीं सुलझाया जा सका। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को मर’ने मा’रने पर उतारू हो गए थे। गुरुवार की सुबह वि’वाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ला’ठी-डं’डे चलने लगे। मा’रपीट की इस घ’टना में सात लोग घा’यल हो गए।
आनन-फानन में सभी घा’यलों को कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गं’भीर हालत को देखते हुए उन्हें भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली भी सामने आई है। यहां गं’भीर रूप से घा’यल महिला को डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफऱ किया था। एंबुलेंस ले तक जाने के लिए महिला को जब स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसका बेटा घायल मां को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक ले गया।
Be First to Comment