मधुबनी: सड़क हा’दसे में तीन लोगों की दर्द’नाक मौ’त हो गई। घट’ना जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र की है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तीनों लोग एक ही गाड़ी पर सवार थे और सभी ससुराल से घर आ रहे थे। एक साथ तीन लोगों की मौ’त के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृ’तकों की पहचान राजा यादव, उसकी पत्नी और कार के ड्राइवर विकास यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक़, राजा अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर लौट रहा था। तीनों लोग एक फोर व्हीलर गाड़ी में सवार थे। अचानक गाड़ी अनि’यंत्रित हो गई और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।
इस दौरान तीनों लोग पानी में गाड़ी के नीचे दब गए और तीनो की मौके पर ही जा’न चली गई। जब लोगों ने एक साथ तीन श’व देखा तो इलाके में सन’सनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घ’टना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और तीनों ‘श’व को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने श’वों को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृ’तकों में पति, पत्नी और कार का ड्राइवर शामिल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। इस घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों में मा’तम पसरा हुआ है।

Be First to Comment