पटना यूनिवर्सिटी में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। लेकिन वोटिंग के दौरान साइंस कॉलेज में राजद-जाप समर्थकों में मा’रपीट हो गई। इसके आलावा मिली जानकारी के मुताबिक पटना कॉलेज में 5 से 6 राउंड गो’ली चलाई गई। गो’ली पटना कॉलेज के एंट्रेंस और जियोग्राफी डिपार्टमेंट के पास चली है। जिसके बाद छात्रों के बीच भगदड़ मच गई।
बताया जा रहा है कि, यह गो’लीबारी पटेल छात्रावास और जैक्सन छात्रावास के बीच मा’रपीट और संघर्ष के दौरान हुआ है। घट’नाक्रम को कवर करने गए पत्रकारों पर भी हम’ला कर दिया गया। एक अखबार के फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ दिया गया। हंगामा शांत करने पुलिस पर पथ’राव किया गया। इसके बाद पुलिस ने ला’ठीचार्ज कर उप’द्रवियों को खदेड़ा गया। सुचना के मुताबिक, यह फायरिं’ग का आ’रोप पटेल छात्रावास में रहने वाले लड़कों पर लग रहा है।
बता दें कि, दो साल के बाद हो रहे इस छात्रसंघ चुनाव को लेकर यूनिवर्सिटी में कुल 51 बूथ बनाए गए। जहां कुल 24395 छात्र-छात्राएं मतदान करने किस सुविधा बहाल करवाई गई। इस चुनाव में कुल 306 बैलट बॉक्स का इस्तेमाल किया गया। वहीं, दो साल बाद हुए छात्रों में मतदान को लेकर भरपूर उत्साह नजर आया। पटना वीमेंस कॉलेज में छात्रों की लंबी कतारें नजर आयी। वहीं, रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद है।
गौरतलब हो कि, पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए पिछले कुछ दिनों से लगातार चुनाव प्रचार किया जा रहा था। उम्मीदवार हाथों से बैनर-पोस्टर बनाकर छात्रों के बीच जा रहे थे और वोट देने की अपील कर रहे थे। मालूम हो कि, पटना यूनिवर्सिटी में होने वाले इस चुनाव में सबसे अधिक वोट महिला मतदाता का है। पटना यूनिवर्सिटी में करीब 50 से 55 फीसदी संख्या छात्राओं की है और इसमें पटना वीमेंस और मगध महिला जैसे अहम गर्ल्स कॉलेज हैं।
Be First to Comment