Press "Enter" to skip to content

बिहार: कमरे में सो रहे पति-पत्नी की बे’रहमी से ह’त्या, अप’राधी मौके से फरार

बड़ी खबर: सीतामढ़ी में बेखौफ बद’माशों ने सोए अवस्था में एक पति-पत्नी की बेर’हमी से ह’त्या कर दी। वा’रदात को अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से फ’रार हो गए। एक साथ दो लोगों की ह’त्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सीतामढ़ी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आंगन में शव छोड़ घर से फरार हुए  ससुराल वाले - suspicious death of married woman in sitamarhi - Navbharat  Times

ग्रामीणों द्वारा घ’टना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल दोहरे ह’त्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। घ’टना रुन्नीसैदपुर के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र स्थित गुरुदह गौस वार्ड 3 की है।

मृ’तक दंपति की पहचान गुरुदह गौस निवासी 60 वर्षीय सीताराम राय और उनकी 55 वर्षीय पत्नी फूलो देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद घर से सभी सदस्य अपने अपने कमरों में सोने के लिए चले गए। सीताराम राय और उनकी पत्नी फूलों देवी भी अपने कमरे में सो रहे थे।

इसी दौरान बेखौफ अपरा’धियों ने घर में घुसकर पति-पत्नी की धा’रदार ह’थियार से काट कर बेर’हमी से ह’त्या कर दी। घर के पास वाले कमरे में उनका बेटा भी सोया हुआ था लेकिन इस वा’रदात उसे भनक तक नहीं लगी।

शनिवार की सुबह जब घर के लोगों दोनों पति-पत्नी को जगाने के लिए उनके कमरे में पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। दोनों पति-पत्नी का खू’न से लथपथ श’व देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श’वों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घ’टनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक क’ट्टा भी बरामद दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों मृ’तक दंपति ब्याज का पैसा देने का काम करते थे। डबल म’र्डर की इस घ’टना के बाद इलाके में दह’शत का माहौल है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *