Press "Enter" to skip to content

दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास नीलगायों-जंगली सुअरों को मा’री जाएगी गो’ली, बुलाए जाएंगे शॉर्प शू’टर्स

दरभंगाः दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा को देखते हुए बड़ा कदम उठाया जाना तय हुआ है. एरयपोर्ट परिसर में अचानक आ जाने वाले जंगली जानवरों को गो’ली मा’री जाएगी. इस बाबत वर्ल्ड लाइफ को जानकारी दे दी गई है. उनकी अनुमति मिलने के बाद ही इस फैसले पर मुहर लगाई गई है. वन विभाग के जिला अधिकारी ने करीब 200 नीलगाय और जंगली सुअरों के शू’ट आ’उट किए जाने की पुष्टि कर दी है.

दरभंगा एयरपोर्ट के आसपास 200 नीलगायों-जंगली सुअरों को मारी जाएगी गोली, बुलाए जाएंगे शॉर्प शूटर्स

शॉर्प शू’टर्स की ली जाएगी मदद
दरभंगा एयरपोर्ट परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्र में जंगली जानवरों को गो’ली मा’रने को लेकर सहमति बनी है. यहां तकरीबन दो सौ नीलगाय और जंगली सुअर रहते हैं. शूट आउट का आदेश वन विभाग को मिला गया है. डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि शॉर्प शू’टरों की मदद से इन जानवरों को मा’रा जाएगा. दरअसल, अचानक से जंगली जानवरों के रनवे और उसके आस-पास आ ध’मकने के कारण एयरपोर्ट पर हा’दसा होने का डर बना रहता है.

बेहोश करना संभव नहीं
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि इस पर मुहर लगाई है. सुधीर कुमार का कहना है कि दरभंगा एयरपोर्ट के अंदर के हालात ठीक नहीं हैं. इस कारण से जानवरों को ट्रेंकुलाइज यानी बेहोश करके उन्हें पकड़ पाना संभव नहीं है. जंगली जानवर रनवे के आस-पास और कई बार रनवे पर नजर आते हैं. ऐसे में बड़ा हा’दसा होने का डर बना रहता है.

सुधीर कुमार ने आगे बताया कि जानवरों के शूट आउट को लेकर पहले वर्ल्ड लाइफ को सूचित किया गया. उसके बाद हाई लेवल मीटिंग की गई. तब जाकर यह फैसला लिया गया है. ऐसा नहीं है कि इन्हें पकड़ने का प्रयास नहीं किया गया. चार महीने पहले भी कोशिश की गई थी. उस समय केवल चार नीलगायों को ही पकड़ा जा सका था. इस तरह जानवरों को पकड़ना जारी रखना संभव नहीं. लिहाजा, अब फैसला किया गया है कि ऐसे जंगली जानवरों को गो’ली मा’र दी जाएगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from DARBHANGAMore posts in DARBHANGA »
More from STATEMore posts in STATE »
More from TravelMore posts in Travel »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *