जहानाबाद: बीते दिनों बिहार के नवादा में सूदखोरों से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 लोगों ने ज’हर खाकर आत्मह’त्या कर ली थी. ऐसा ही एक मामला जहानाबाद में देखने को मिला. जहां सूदखोरों से परेशान होकर एक महिला ने खुद को मा’रने की कोशिश की. हालांकि इस महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल शहर के ठाकुरबाड़ी मुहल्ले की एक महिला के द्वारा दवाओं के ओवरडोज से जा’न देने की कोशिश की गई. परिजनों के अनुसार महिला ने टेंशन में घर में रखी एक दवा के स्ट्रीप की सारी टैबलेट्स एक साथ खा ली. दवा के ओवरडोज के बाद उसकी हाल’त खरा’ब होने पर परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया, जहां इलाज के बाद उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पीड़ित महिला अनिता देवी के पुत्र धीरज कुमार ने बताया कि उसकी मां मुहल्ले में ही अपने घर मे एक छोटी सी किराने की दुकान चलाकर परिवार को पालन पोषण करती है. महिला के पुत्र ने बताया कि उसका पूरा परिवार सूदखोरों के चंगुल में है.
सूदखोरों के डर से पुलिस में शिकायत नहीं
उसने बताया कि उसके दिवंगत पिता नरेश प्रसाद जिनकी मृ’त्यु के अभी एक महीने भी नहीं हुआ है. उन्होने ही इलाके के सूदखोरों से कुछ साल पहले कर्ज लिया था लेकिन राशि के बारे में परिवार को पूरी जानकारी नहीं है. सूद के रूप में मूलधन से कई गुणा पहले ही चुकता कर दिया गया है, लेकिन फिर भी कर्ज से उन्हें मुक्ति नहीं मिल रही है.
सूदखोर लगातार पैसा चुकता करने का दबाव बना रहे हैं. इसी से परिवार टेंशन में है. उसके पास मौजूद सूदखोरों के द्वारा दिए गए अप्रमाणिक पासबुक से उनके कारनामों का संकेत मिल रहा है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. सूदखोरों के भय से पी’ड़ित परिवार पुलिस में शिकायत करने से डर रहा है.
Be First to Comment