Press "Enter" to skip to content

दो बेटियों के साथ पिता ने की आत्मह’त्या, स्कूल फीस नहीं भर पाने से परेशान था शख्स

सीवान : एक पिता जब बेटी के स्कूल की फीस नहीं भर पाया तो उसने दोनों बेटियों के साथ आत्मह’त्या कर ली। शख्स सीवान का रहने वाला है, जिसनें गोरखपुर में अपनी दोनों बेटियों के साथ सुसा’इड कर लिया।

Triple Suicide In Gorakhpur Father Hang Himself With Two Daughters - Triple  Suicide: गोरखपुर में दो बेटियों के साथ क्यों फंदे से लटक गया पिता? हैरान कर  देगी ये दास्तां - Amar

शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पिता और दोनों बेटियों का श’व कमरे में फं’दे से ल’टका हुआ पाया गया। एक साथ तीन श’व मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

मृ’तकों की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी दो बेटियां मानवी श्रीवास्तव और मान्या श्रीवास्तव के रूप में की गई है। एक बेटी की उम्र 14 साल है जबकि दूसरी बेटी 16 साल की है। सिवान के गुठनी के रहने वाले जितेंद्र अपने पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव के साथ गोरखपुर में रहते थे।

घटना आज यानी मंगलवार सुबह की है। शख्स ने गोरखपुर के घोषिपुरवा मुहल्ले में इस घट’ना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

घट’ना से जुड़ी जानकारी के मुताबिक़, जितेंद्र की पत्नी की मौ’त 2020 में हो गई थी। पत्नी की मौ’त कैं’सर से हुई थी। पत्नी के इलाज में काफी पैसे खर्च हो गए थे। मंगलवार की सुबह सात बजे जब दरवाजा खुला तो अलग-अलग कमरे में जितेंद्र  और दो बेटियों का श’व लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *